त्रिवेणी शुगर मिलने 4 मार्च तक का गन्ना भुगतान किसानों के खाते में भेजा
प्रशांत त्यागी, देवबंद।
त्रिवेणी शुगर मिल के यूनिट हेड पुष्कर मिश्रा ने कहा शुगर मिल द्वारा किसानों के हित में लगातार कार्य किया जा रहे हैं। किसानों सर्वांगीण विकास मिल का प्रमुख उद्देश्य है।
त्रिवेणी शुगर मिल द्वारा 4 मार्च तक खरीदे गए गन्ने का 24 करोड़ 52 लाख रुपए का भुगतान किसानों के खातों में भेज दिया ।
चीनी मिल द्वारा किसानों से अपील की गई कि अपना सम्पूर्ण गन्ना चीनी मिल को ही सप्लाई करें । जिन किसानों के पास पर्ची से अधिक गन्ना है उनकी खड़े गन्ने का सर्वे कराकर कलेण्डर में पर्ची लगवा दी जाएगी । चीनी मिल को ताजा, साफ व जड़ अगोला पत्ति जड़ अगोला रहित गन्ना ही सप्लाई करें । मिल के यूनिट हेड पुष्कर मिश्रा ने बताया शुगर मिल द्वारा निरंतर किसानों के हित में समय पर गणना भुगतान किया जा रहा है। किसानों को आर्थिक व सामाजिक रूप से मजबूत करना मिल का प्रमुख उद्देश्य है। उन्होंने किसानों से कहा कि वह अपना गन्ना सीधा मिल को ही आपूर्ति करें, जिससे उनके बेसिक सट्टे में भी सुधार होगा।
रिपोर्ट प्रशांत त्यागी
" "" "" "" "" "