मुजफ्फरनगर। महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और पूर्व विधायक शुगन चंद मजदूर की प्रतिमा का अनावरण महंत मान दास, मीरापुर के रालोद विधायक की पत्नी श्रीमति यशिका चौहान और पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुभाष वाल्मीकि ने संयुक्त रूप से किया।
मेहतर मजदूर पाठशाला में आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओ ने बताया कि शुगन चंद मजदूर ने अंग्रेजी शासन के दौरान वर्ष 1940 में मुजफ्फरनगर के तत्कालीन डीएम जे वी लिंच की कुर्सी पर कब्जा करके बतौर डीएम मुकदमों की सुनवाई की थी ओर कई मुकदमों का निस्तारण किया था जिससे नाराज होकर अंग्रेजी हुकूमत ने उन्हें छह माह तन्हाई की सजा सुनाई थी। शुगन चंद मजदूर ने भारत देश को आजाद कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई वे वाल्मीकि समाज के प्रथम डीएम भी कहलाए जाते है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता चेतन ऋषि और पूर्व विधायक प्रमोद ऊंटवाल और संचालन देवेंद्र झझोट ने की। इस दौरान मनोज सौदाई एडवोकेट, शैलेंद्र वाल्मीकि, रंकजय मजदूर, राजकुमार सिद्धार्थ,श्रीमति राजेश कुमारी एडवोकेट, मनुप्रिय मजदूर, पूजा प्रिय मजदूर,सुधीर वाल्मीकि, राकेश ऊंटवाल, राजन मचल, ललित मचल,सचिन चड्डडा, अश्वनी वाल्मीकि, अरविन्द झंझोट,सुक्कड़ सिंह, राकेश पथिक, सूबे सिंह,सोहन लाल वाल्मीकि, अर्जुन शील, सनी सिलेलान,भारत भूषण खुल्लर, नरेश धमात, राकेश आडवाणी, दीपक मित्तल, अखिलेश शर्मा, राधे वर्मा, सोनू नजीबाबाद, रमेश मेवाती सहित आसपास के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
" "" "" "" "" "