मुरादाबाद। खनन माफिया मुहम्मद जफर को पकड़ने गई यूपी की मुरादाबाद पुलिस पर उत्तराखंड के काशीपुर में भीड़ ने हमला कर दिया। पुलिस पर फायरिंग की गई। इसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। दोनों तरफ से हुई फायरिंग में पांच सिपाही घायल हो गए।

दो सिपाहियों की जांघ में गोली लगी, तीन को पीट-पीटकर घायल किया

फायरिंग में भीड़ की एक महिला की मौत हो गई। घायल पुलिस के पांच सिपाहियों में से दो के जांघ में गोली लगी है। जबकि तीन को भीड़ ने पीट-पीटकर घायल किया है। भीड़ ने पुलिस और एसओजी टीम को बंधक बनाए रखा। किसी तरह पुलिस वाले जान बचाकर मौके से भागे।

एक महीने पहले भी खनन माफिया कर चुके हैं हमला

इससे पहले 13 सितंबर को ठाकुरद्वारा में एसडीएम परमानंद और खनन अधिकारी अशोक कुमार को बंधक बनाकर तीन डंपर खनन माफिया छुड़ा ले गए थे। इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपितों को नामजद करते हुए 150 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। अभी तक 20 आरोपितों पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

पुलिस ने पकड़ लिया था खनन माफिया, चकमा देकर भाग निकला

इनको गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है। जबकि खनन सिंडीकेट के सरगना मुहम्मद तैय्यब का साथी मुहम्मद जफर फरार चल रहा था। पुलिस के मुताबिक जफर को मुरादाबाद-उत्तराखंड के बार्डर ठाकुरद्वारा के पास बुधवार की शाम को पकड़ लिया गया था लेकिन, वह पुलिस को चकमा देकर भाग निकला।

छह किलोमीटर पीछा करने के बाद गांव में खनन माफिया को घेरा

ठाकुरद्वारा थाना पुलिस के साथ ही एसओजी प्रभारी रवीन्द्र यादव की टीम ने उसका पीछा किया। करीब छह किलो मीटर की दूरी तय करने के बाद पुलिस काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र भरतपुर गांव में दबिश दी थी। आरोप है कि यहां पर पुलिस और एसओजी को बंधक बना लिया गया।

गांव के लोगों ने पुलिस पर की फायरिंग

दोनों ओर से हुई फायरिंग दौरान जसपुर के ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख गुरुताज भुल्लर की पत्नी गुरप्रीत कौर को गोली लग गई। फायरिंग के दौरान एसओजी के सिपाही शिव कुमार और राहुल सिंह के जांघ और पैर में गोली लगी। हमलावरों ने एसओजी टीम के पास मौजूद हथियारों को छीनकर उन्हीं पर फायरिंग की। इसके बाद हथियार लेकर भाग गए।

घायल सिपाहियों को मुरादाबाद में कराया गया भर्ती

हमले में सिपाही संगम कसाना, सुमित राठी और अनिल कुमार घायल हुए हैं। घायल सिपाहियों को किसी तरह ठाकुरद्वारा पुलिस बचाकर लाई और मुरादाबाद के काॅॅसमाॅॅस अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया घायलों को देखने के लिए जिला अस्पताल पहुंचे।

एक सिपाही की हालत गंभीर

एक सिपाही शिव कुमार की हालत गंभीर है, जबकि अन्य सिपाहियों का उपचार किया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही डीआइजी शलभ माथुर के साथ एसएसपी हेमंत कुटियाल घटना स्थल के लिए रवाना हो गए। एसएसपी ने बताया कि हमारे दो सिपाहियों को गोली लगी है। इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

"
""
""
""
""
"

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *