आतंकवाद की कमर तोड़ेगा एटीएस कमांडो ट्रेनिंगसेंटर : बृजेश सिंह
-सीएम ने एटीएस केंद्र का लोकार्पण कर विपक्षियों को बताया कि वह जो कहते हैं वह अवश्य करते हैं
प्रशांत त्यागी, देवबंद।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आम जन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए धार्मिक नगरी देवबंद में बनाए गए आतंकवाद निरोधी दस्ते के फील्ड युनिट भवन का बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल उद्घाटन किया। इस दौरान पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने कहा कि एटीएस सेंटर की स्थापना का मकसद किसी को डराना नहीं है लेकिन इतना जरूर है कि यदि कोई माँ भारती को छेड़ने का काम करेगा तो यह एटीएस सेंटर उसे अपनी भाषा में मुंह तोड़ जवाब देगा।
रेलवे रोड स्थित नवनिर्मित एटीएस फील्ड यूनिट भवन प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक एवं राज्यमंत्री कुंवर बृजेश ङ्क्षसह ने कहा कि देश की सुरक्षा, राज्य की सुरक्षा, समाज की सुरक्षा और आम जन की सुरक्षा के लिए देवबंद में एटीएस केंद्र बनाया गया है। कहा कि जब 3 जनवरी 2022 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस एटीएस सेंटर का शिलान्यास किया था उस समय विपक्षी कह रहे थे कि यहां पर एक ईंट भी नहीं लगेगी लेकिन आज इस युनिट के भवन का लोकार्पण कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें अपना जवाब दिया है कि वह जो कहते हैं जरूर करते हैं। बृजेश सिंह कहा कि पिछली किसी भी सरकार ने गृह विभाग के लिए इतना काम नहीं किया जितना योगी सरकार कर रही है। आज मुख्यमंत्री डीजीपी से चर्चा करते हैं तो विभाग में अंतिम पंक्ति पर खड़े सिपाही को भी सुविधाओं के साथ कार्य करने का मौका देने की बात कहते हैं। कहा कि योगी जी के कुशल नेतृत्व में आज उत्तर प्रदेश उस स्थान पर पहुंचा चुका है कि अन्य राज्य भी यहां की सरकार और पुलिस की मिसाल दे रहे हैं। इस दौरान जिलाध्यक्ष डा. महेंद्र सिंह सैनी, कोपरेटिव बैंक के चेयरमैन चौधरी राजपाल सिंह, शिवराज सिंह रोड, भाजपा नगराध्यक्ष अरुण गुप्ता, पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग, ब्लॉक प्रमुख विपिन त्यागी, एसपी देताह डा. सागर जैन आदि मौजूद रहे। संचालन पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक सिसोदिया ने किया।
————–
2017 से पहले यूपी था दंगा ग्रस्त, अब देश में है महत्वपूर्ण स्थान: योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को उत्तर प्रदेश में पांच अलग अलग स्थानों पर बनाए गए एटीएस केंद्रों का वर्चुअल लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश दंगा ग्रस्त प्रदेश था लेकिन आज यही प्रदेश कानून व्यवस्था में देश में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। कहा कि आज उत्तर प्रदेश में माँ लक्ष्मी की भरपूर कृपा है। उद्योगपतियों द्वारा बड़े पैमाने पर यहां निवेश किया जा रहा है। प्रदेश में टूरिज्म बढ़ रहा है। अब तक केवल अयोध्या में देश विदेश के 65 लाख से अधिक टूरिस्ट आ चुके हैं। जिससे यहां रोजगार भी बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में विश्वास के साथ विकास हो रहा है और इसके सम्मान से देश का सम्मान बढ़ रहा है।
————–
प्रशांत त्यागी
" "" "" "" "" "