कौशाम्बी/प्रशांत कुमार मिश्रा
मुख्य विकास अधिकारी ने सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित योजनाओं/इंडीकेर्ट्स की प्रगति की विस्तृत समीक्षा कर सम्बन्धित अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश
कौशाम्बी । मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी द्वारा उदयन सभागार में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ सी0एम0 डैश बोर्ड पर प्रदर्शित योजनाओं/इंडीकेर्ट्स की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने सभी अधिकारियों को सी0एम0 डैशबोर्ड पर प्रदर्शित विभागीय योजनाआें में शत-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दियें। उन्होंने उप कृषि निदेशक को बीज डीबीटी, मुख्य चिकित्साधिकारी को सीटी स्कैन सेवाओं, अधिशासी अभियंता जल निगम को हर-घर नल से जल योजना एवं उपायुक्त उद्योग को ओडीओपी वित्त पोषण योजना व मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में शत-प्रतिशत प्रगति कर रैंकिग में सुधार लाने के निर्देश दियें। उन्होंने उपायुक्त एनआरएलएम को डे-एनआरएलएम, बी0सी0 सखी एवं परियोजना निदेशक को प्रधानमंत्री आवास योजना व मुख्यमंत्री आवास योजना में अवशेष रह गये आवासों को शीघ्र पूर्ण कराकर शत-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दियें। उन्होंने 15वॉ वित्त आयोग, व्यक्तिगत शौचालय एवं स्वच्छ भारत मिशन इंडीकेटर्स में अपेक्षित प्रगति न पाये जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए सम्बन्धित अधिकारी को प्रगति लाने के निर्देश दियें। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को सहभागिति योजना के तहत गोवंशों की सुपुर्दगी एवं कृत्रिम गर्भाधान इंडीकेटर्स में अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दियें। उन्हांने जिला प्रोबेशन अधिकारी को कन्या सुमंगला योजना के तहत लम्बित आवेदन को शीघ्र निस्तारित कराकर रैंकिग में सुधार लाने के निर्देश दियें। उन्हांने ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग द्वारा निर्मित कराये जा रहें सड़कों के निर्माण कार्य में अपेक्षित प्रगति न पाये जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि आगामी बैठक में अपेक्षित प्रगति न पाये जाने पर अधिशासी अभियंता आर0ई0डी0 को प्रतिकूल प्रविष्टि दी जायेंगी। उन्होंने कहा कि जिन योजनाओं/इंडीकेर्ट्स में जनपद प्रथम स्थान पर है, उन योजनाओं/इंडीकेटर्स के सम्बन्धित अधिकारी नियमित समीक्षा करते हुए रैंकिग को यथावत बनाये रखें।
मुख्य विकास अधिकारी ने सभी अधिकारियों को अपने-अपने कार्यालय में मतदाता जागरूकता से सम्बन्धित “चुनाव का पर्व, देश का गर्व” विषयक फ्लैक्सी लगवाने के निर्देश दिये। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को ऑगनबाड़ी केन्द्रों, ब्लॉक स्तरीय कार्यालयों एवं कोटेदारों के यहॉ भी फ्लैक्सी लगवाने के निर्देश दियें।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुष्पेन्द्र कुमार, जिला विकास अधिकारी विजय कुमार एवं जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अजीत प्रताप सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
रिपोर्टर – प्रशांत कुमार मिश्रा
कौशाम्बी
" "" "" "" "" "