गांव के ही किसान ने डीएम को पत्र भेज कर दी जानकारी
तहसील के लेखपाल समेत कई अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप
प्रशांत त्यागी, देवबंद।
सरकारी भूमि पर खड़े पेड़ काटकर रातों-रात गायब करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ग्रामीण ने डीएम को पत्र भेजकर पूरे मामले की जांच की मांग करते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई है।
थाना नागल क्षेत्र के गांव बसेड़ा निवासी किसान नवनीत त्यागी ने डीएम को पत्र भेज कर बताया कि गांव के खसरा नंबर 75 पर स्थित सरकारी नाली की भूमि पर कई वर्षों से पेड़ खड़े हुए थे जिस पर ही गांव के ही कुछ दबंग प्रवृत्ति के लोग नजरे गड़ाए बैठे थे। पीड़ित के मुताबिक आरोपी लोगों ने प्रशासन पर सत्ता का दबाव बनाते हुए लाखों रुपए के पेड़ काटकर रातों-रात गायब कर दिए। जब वह सुबह खेत पर घूमने गया तो सरकारी जमीन पर खड़े पेड़ गायब देखकर उसने स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों को सूचना दी लेकिन उसके बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई है। किसान नवनीत त्यागी ने बताया कि दो दिन पहले भी पुलिस ने उक्त पेड़ों को काट रहे कुछ लोगों को हिरासत में लिया था, लेकिन सत्ता पक्ष दबाव में थाने से ही आरोपियों को छोड़ दिया गया। इसके बाद फिर से सरकारी पेड़ को काटकर रातों-रात हटवा दिया गया। जिससे सरकार को लाखों रुपए की हानि हुई है, उधर जब इस संबंध में देवबंद तहसीलदार से मामले की जानकारी की गई तो उनका फोन स्विच ऑफ था।
वहीं हल्का लेखपाल हिना खान ने बताया उक्त पेड़ सरकारी भूमि में न होकर एक डोल पर थे किसान द्वारा लगाए जा रहे आप ले बुनियाद व निराधार है।
भाजपा के बड़े नेता पर लगाए गंभीर आरोप
गांव बसेड़ा निवासी किसान नवनीत त्यागी ने बताया जब इस संबंध में उन्होंने भाजपा एक बड़े नेता को फोन किया तो वह बिना कुछ सुने ही आरोपियों के पक्ष की बात करने लगा। आरोप लगाया कि संबंधित नेता द्वारा अशोभनीय शब्द भी प्रयोग किए गए।
- प्रशांत त्यागी