अवैध तमंचे से की गई फायरिंग, पुलिस जांच में जुटी,नागल के सोनचीढा गांव का मामला
देवबंद। प्रशांत त्यागी
कर द्वारा अपने घर लौट रहे सड़क ठेकेदार पर बाइक सवार बदमाशों में ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
थाना नागल क्षेत्र के गांव सोनचीढा गांव निवासी मोहम्मद शाहनवाज देर रात्रि नागल से अपने गांव लौट रहा था। जब वह गांव के समीप पहुंचा तो इसी दौरान पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने की गाड़ी के ऊपर तबडतोड़ फायरिंग शुरू कर दी। अपनी गाड़ी के ऊपर भी फायरिंग को देख शाहनवाज के होश उड़ गए और वह आनन-फानन में अपने घर पहुंचे परिजनों को पूरे मामले की जानकारी दी।
सूचना मिलते ही थाना नागल प्रभारी त्रिभुवन सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। पुलिस के मुताबिक तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा। गौरतलब हो की इसी गांव के किसान हाफिज सईद की भी बीतीं 27 नवंबर को खेत पर अपनी चलाते समय अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसका पर्दाफाश पुलिस आज तक भी नहीं कर पाई है।
रिपोर्ट प्रशांत त्यागी
" "" "" "" "" "