देवबंद के दुगचाढी गांव के समीप हुआ हादसा,पुलिस ने दोनों महिलाओं के शवों को भेजा पोस्टमार्टम हाउस

प्रशांत त्यागी, देवबन्द।

देवबंद-मंगलौर मार्ग पर ईंटों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसके नीचे दबकर दो महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बृहस्पतिवार को देवबंद की तरफ से ईंटे भरकर जा रहा ट्रक देवबंद-मंगलौर मार्ग स्थित दुगचाड़ी पुल के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दौरान सड़क से गुजर रही दो महिलाएं उसके नीचे दब गई। जानकारी मिलने पर वहां ग्रामीणों की भीड इकट्टòा हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मद्द से ट्रक के नीचे दबी एक महिला को बाहर निकलवाया और सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। देर शाम सडक से मलवा हटाने के दौरान ईटों मे दबा एक अन्य महिला का शव भी बरामद हुआ। इंस्पेक्टर सूबे सिंह ने बताया कि महिलाओं की पहचान दुगचाड़ी गांव निवासी राजेंद्र की पत्नी विमला देवी और महेन्द्र की 40 वर्षीय पत्नी के रुप मीना के रूप में हुई है। पूछताछ करने पर पता चला कि दोनो महिलाएं जंगल से लकड़ी और घास लेकर वापस लौट रही थी। पुलिस ने दोनो शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। वहीं, ट्रक के पलट जाने के कारण यातायात व्यवस्था प्रभावित हो गई। पुलिस ने कुछ देर बाद ही ट्रक को रास्ते से हटवाकर आवागमन को सुचारु कराया। उधर, दुगचाड़ी गांव मे महिलाओं की मौत के बाद मातम पसरा हुआ है। दोनो महिलाओं के परिजनो का भी रो-रोकर बुरा हाल हेै ।

प्रशांत त्यागी

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *