भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक द्वारा जारी अनिश्चित कालीन धरने को क्रांति सेना महिला मोर्चा एवं किसान मजदूर यूनियन का साथ

मुजफ्फरनगर-आज भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक द्वारा आयोजित अनिश्चितकालीन धरना 11वें दिन भी चौ उधम सिंह मंत्री जी के नेतृत्व में जारी रहा ।
आज धरने पर क्रांति सेना की महिला जिलाध्यक्ष पुनम चौधरी के नेतृत्व में सैकड़ों महिलाओं ने समर्थन देते हुए कहा कि महिला ही असली किसान है। खेत में खाना पहुचाने से लेकर पशुपालन तक सारी जिम्मेदारी महिला किसान ही संभालती है। हमारा संगठन किसानो के साथ कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष करेगा
प्रीति ठाकुर ने कहा कि महिलाएं ही घर में बीज का संरक्षण और पशुपालन करती है। महिलाओं के बिना खेती की कल्पना संभव नहीं है। हम इस आंदोलन को समर्थन ही नही पूरी शक्ति के साथ मजबूत करेगे। हर दिन महिलाओं की उपस्थिति रहेगी
भारतीय किसान यूनियन क्रांति सेना के डॉक्टर अरशद ने भी आदेश सैनी राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर अपना समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि संगठन अलग हो सकता है लेकिन मुद्दा एक है हम किसानो के साथ है
सभी वक्ताओं ने अविलंब गन्ना मूल्य घोषित करने की मांग दोहराते हुए कहा कि सरकार किसानो की परीक्षा न ले किसान को आप जरा नही सकते है
यूरिया खाद की बोरी से 5 किलो खाद कम करने पर नाराजगी जाहिर करते हुए किसानो ने केंद्रीय रसायन उर्वरक मंत्री के नाम नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप को ज्ञापन दिया।
धरने पर खतौली तहसील अध्यक्ष शेखर सोम, पवित अहलावत ब्लॉक अध्यक्ष खतौली,सुरेंद्र रावल ब्लॉक अध्यक्ष सदर, अध्यक्ष,,बिजेंद्र बालियान प्रदेश सचिव,नीरज पहलवान मंडल अध्यक्ष सहारनपुर,अंकित चौधरी जिलाध्यक्ष ,विपिन त्यागी मंडल सचिव, मोहित मलिक,दुष्यंत मलिक,सलमान गौड़ यासीन चौधरी ने संबोधित किया ।
धरने में नेहा गोयल,कंचल बाटला, अंजु त्यागी,शालू चौधरी, पिन्यु ठाकुर,अंकित जवला,विनय मुखिया मुर्तजा बालियान,मदन कश्यप,सहदेव, मनीष त्यागी,नीरज मलिक,प्रवीण पहलवान, श्रेय मलिक,देवेंद्र पिन्ना,संजीव सहरावत,चंद्रवीर भोकारहेड़ी,अहमद अंसारी,इरफान अलवी सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे

भवदीय
धर्मेंद्र मलिक
राष्ट्रीय प्रवक्ता भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक

ज्ञापन
माननीय डॉ मनसुख मांडविया,
केन्द्रिय मंत्री रसायन एवं उर्वरक
भारत सरकार,नई दिल्ली
विषय-यूरिया खाद का वजन कम न करने एवम साधारण यूरिया,नीम लेपित यूरिया की आपूर्ति जारी रखने के सम्बन्ध में।
महोदय,
अवगत करना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में किसान गन्ना मूल्य एवं यूरिया खाद का वजन कम किए जाने को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर है। आंदोलनरत किसानो की मांग है कि केंद्र सरकार ने हाल में देश में नीम लेपित यूरिया के स्थान पर सल्फर लेपित यूरिया ‘यूरिया गोल्ड’ लांच किया है। इसको मौजूदा यूरिया का अच्छा विकल्प बताया गया है। देश में जब नीम लेपित यूरिया को लाया गया तो इसी तरह के तर्क दिए गए थे। इसके बाद बाजार से साधारण यूरिया गायब हो गया।
नीम लेपित यूरिया लाने के समय ओर वर्तमान में सल्फर लेपित यूरिया लाने के समय खाद की बोरी से पांच- पांच किलो वजन कम कर दिया। सरकार ने वजन कम करके इसी दाम पर किसानो को सप्लाई जारी रखने का निर्णय लिया है। यह निर्णय किसान हित में नहीं है
देश का किसान इसे खाद की बोरी से चोरी मान रहा है
देश में किसान चाहते है कि उन्हें साधरण यूरिया 50 किलोग्रामका बैग , नीम लेपित यूरिया के 45 किलोग्राम का बैग सल्फर लेपित यूरिया 40 किलोग्राम का बैग भी 266.50 रुपये की एमआरपी पर उपलब्ध होता रहे। ताकि उसके पास एक विकल्प रहे।
अत: आपसे अनुरोध है कि देश में किसानों को साधरण यूरिया 50 किलोग्राम ,नीम लेपित यूरिया 45 किलोग्राम सल्फर लेपित यूरिया 40 किलोग्राम का बैग भी 266.50 रुपये की एमआरपी पर ही उपलब्ध होता रहे।जिससे किसानो को लाभकारी विकल्प चयन का अवसर मिल सके
भवदीय

धर्मेन्द्र मलिक उधम सिंह नीरज पहलवान अंकित चौधरी
राष्ट्रीय प्रवक्ता राष्ट्रीय महामंत्री मंडल अध्यक्ष जिलाध्यक्ष

 

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *