कौशाम्बी/प्रशांत कुमार मिश्रा
अयोध्या में श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर अयोध्या से लाए गए पूजित अक्षत निमंत्रण के रूप में घर-घर पहुंचाने में भव्य जन यात्रा निकाली गई

कौशाम्बी। अयोध्या में श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह लेकर अयोध्या से लाए गए पूजित अक्षत निमंत्रण के रूप में घर-घर पहुंचाने में भव्य जन यात्रा निकाली गई। नगर क्षेत्र के लोगों से की अपील 22 जनवरी को घर-घर जलाएं दीप।

आपको बताते चले की आज ग्राम पंचायत भेरावां में विश्व हिन्दू परिषद् के कार्यकर्ताओं द्वारा पूजित अक्षत वितरण करते हुए गांव के सभी राम भक्तों को आगामी 22 जनवरी 2024 को अपने अपने घरों, मन्दिरों मे दीपावली जलाकर भगवत नाम संकीर्तन करें इस अवसर पर जिला समरसता प्रमुख मनोज मिश्र, जिला सह संयोजक राजेश कुमार मिश्र, सतीश कुमार जायसवाल, प्रखण्ड मंत्री शिवराम मिश्र जी तथा गांव केअर्जुन सिंह जी, गंगाप्रसाद गुप्ता शत्रुघ्न सिंह जी, विद्यप्रसाद मिश्र, रमेश तिवारी जी छेदी लाल मौर्य जी आदि मौजूद रहे।


