मुज़फ्फरनगर।पूर्व सांसद यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री रही अनुराधा चौधरी ने आज लोकसभा बिजनौर की विधानसभा पुरकाजी की ग्राम पंचायत परई में विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश विकास की ओर बढ़ रहा है प्रधानमंत्री जी ने भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का जो संकल्प लिया है उसे पूरा करने के लिए सरकार द्वारा अनेकों जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रहे हैं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना सहित अनेकों योजनाएं के बारे में ग्राम वासियों को विस्तृत जानकारी दी जिनका लाभ आम आदमी को मिल रहा है और जानकारी के अभाव में कोई भी कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं से वंचित ने रह सके कार्यक्रम में उज्जवला गैस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को गैस चूल्हा आयुष्मान कार्ड दिए और अनेकों लाभार्थियों को सम्मानित किया और प्रशस्ति पत्र वितरित किए तथा विकसित भारत हेतु सामूहिक शपथ ग्रहण किया।
साथ में प्रमोद उटवाल, अमित चौधरी ब्लॉक प्रमुख सदर, कमल त्यागी,पवन त्यागी , राजकुमार त्यागी , राकेश आडवाणी , सोमेंद्र कश्यप सेक्टर संयोजक बरला, प्रताप सिंह सेक्टर संयोजक परई, गजे सिंह , विभोर शर्मा ग्राम प्रधान परई, शिवकुमार प्रधान , प्रवीण कुमार जिला पंचायत सदस्य एवं अधिकारीगण और ग्रामवासी रहे।
" "" "" "" "" "