अनुज त्यागी
मुजफ्फरनगर।लिंक रोड़ स्थित माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल में दिनांक 4 जनवरी 2024 को दो दिवसीय सीबीएसई शिक्षक क्षमता संवर्धन कार्यशाला का आयोजन किया गया । यह कार्यशाला सामाजिक विज्ञान विषय पर आधारित थी । इस कार्यशाला में विषय विशेषज्ञ के रूप में धीरज सिंह उपस्थित रहे । कार्यक्रम का शुभारंभ माँ शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से हुआ । इस कार्यशाला में सीबीएसई के विभिन्न विद्यालयों के लगभग 55 शिक्षक – शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे इस कार्यक्रम का उद्देश्य था कि किस प्रकार शिक्षण को सुचारू एवं सुगम बनाया जा सकता है । इस कार्यशाला में सामाजिक विज्ञान पढ़ने के उद्देश्यों, बच्चों की क्षमता को मापने के लिए मल्टीपल इंटेलिजेंस का उपयोग करना, विषय को पढ़ाने की विभिन्न विधियों व मानचित्र आदि तथ्यों पर विस्तार से चर्चा की गई।
विद्यालय निर्देशिका चारु भारद्वाज, संयुक्त निर्देशक सुनंद सिंघल, प्रधानाचार्या अनुराधा गुप्ता व एडमिनिस्ट्रेटर वरुण भंडारी ने रिसोर्स पर्सन का स्वागत किया व कार्यक्रम के अंत में उन्हें स्मृति चिन्ह द्वारा सम्मानित किया । इस कार्यक्रम में सभी शिक्षकों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया और कहा कि यह प्रशिक्षण हम सभी के लिए अत्यंत उपयोगी एवं ज्ञानवर्धक रहा।।