मुज़फ्फरनगर।उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल का परिवार निरंतर बढ़ता जा रहा है ,आज शहर के प्रसिद्ध उद्योगपति अर्जुन अग्रवाल जो कि मनु स्वीट्स प्रतिष्ठान के स्वामी है इनको संगठन का जिला संरक्षक के पद पर नियुक्त किया गया है अर्जुन अग्रवाल के साथ-साथ रन सिंह चौहान DTDC कोरियर शिव चौक को जिला मंत्री के पद पर एवं हेमंत ग्रोवर मदन क्लॉथ हाउस को नगर मंत्री के पद पर संगठन में जिम्मेवारी दी गई है।इस अवसर पर सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को संगठन का मोमेंटो,पटका एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया l अपनी-अपनी नयुक्ति पर तीनों व्यापारियों ने खुशी जाहिर की l आज नवनियुक्त जिला संरक्षक अर्जुन अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा ही यह बेहद खुशी की बात है कि 50 साल पुराना संगठन उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल में उन्हें जिला संरक्षक के महत्वपूर्ण पद की जिम्मेवारी मिली हैl जिला अध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह ने बताया कि यह संगठन श्री बनवारी लाल कछल प्रदेश अध्यक्ष जी के नेतृत्व में व्यापारियों की एक मजबूत बुलंद आवाज है व्यापारियों के हित में निरंतर लड़ाई यह संगठन पिछले 50 वर्षों से लड़ता आ रहा है एवं आगे भी लड़ता रहेगा l इस अवसर पर जिला महामंत्री निधीश राज गर्ग ने बताया कि शीघ्र ही अन्य व्यापारियों को भी संगठन से जोड़ा जाएगा l इस अवसर पर प्रशांत कुमार राजा अमित गोयल हेमंत ग्रोवर सिंह चौहान आदि व्यापारी उपस्थित रहेl l

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *