मुज़फ्फरनगर।श्री गुरू गोविंद सिंह जी के चार साहिबज़ादो की शहादत की याद मे सिख समाज की तरफ़ से पिछले 10 दिनो लगातार शहर के अलग अलग इलाको मे दूध की सेवा चल रही है
इसी क्रम मे शनिवार शाम सामाजिक संस्था पैग़ाम-ए-इंसानियत ने सिख संगत के साथ मिलकर मीनाक्षी चौक पर गर्म केसर दूध बांटकर सेवा मे हिस्सा लिया ! सेवा मे संगत की और से जितेंद्र पाल सिंह,गुरजीत सिंह,हनी शेखों,बन्नी शेखों, ट्विंकल छाबरा, शानू , चरणजीत सिंह, कमलदीप सिंह, गोल्डी,हरजीन्दर शीरा व पैग़ाम-ए-इंसानियत की ओर से अध्यक्ष आसिफ राही ,टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमीर आज़म खान,महबूब आलम एडवोकेट,इकराम कस्सार,मूसाकासमी,दिलशाद पहलवान, असद फ़ारूकी,अमीर आज़म कल्लू, मास्टर इसरार,शमीम कस्सार, अज़ीम खान,दिलशाद अंसारी उपस्थित रहे !

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *