कौशाम्बी/प्रशांत कुमार मिश्रा
जिलाधिकारी ने जनपद के उर्वरक विक्रेताओं के साथ की बैठक
निर्धारित दर से अधिक कीमत पर खाद की बिक्री पाये जाने पर सम्बन्धित विक्रेता के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराकर की जायेंगी कार्यवाही

कौशाम्बी। जिलाधिकारी सुजीत कुमार द्वारा उदयन सभागार में जनपद के उर्वरक विक्रेताओं के साथ बैठक की गई।बैठक में जिलाधिकारी ने उर्वरक विक्रेताआें की समस्याओं/सुझाओं को सुनते हुए कहा कि निर्धारित दर से अधिक कीमत पर खाद की बिक्री न किया जाय, शिकायत प्राप्त होने पर तथा औचक निरीक्षण में दर से अधिक कीमत पर खाद की बिक्री पाये जाने पर सम्बन्धित विक्रेता के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराकर कार्यवाही की जायेंगी। इसके साथ ही उन्होंने उर्वरक विक्रेताआें से कहा कि शत-प्रतिशत खाद की बिक्री ई-पॉश मशीन से ही की जाय तथा किसानों को नैनो यूरिया एवं नैनौ डी0ए0पी0 के उपयोग के लिए भी जागरूक किया जाय। उन्होंने जिला कृषि अधिकारी से कहा कि नियमों का उल्लघन पाये जाने पर सम्बन्धित उर्वरक विक्रेता के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही किया जाय।
इस अवसर पर उप कृषि निदेशक सतेन्द्र कुमार तिवारी एवं जिला कृषि अधिकारी मनोज गौतम सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।


