मुज़फ्फरनगर।आज डीएवी पीजी कॉलेज के छात्रसंघ संयुक्त सचिव अमन जैन ने छात्रों की विभिन्न समस्याओं को लेकर मां शाकुंभरी देवी विश्व विद्यालय के परीक्षा नियंत्रक को पत्र लिखें
छात्रसंघ नेता अमन जैन ने बताया कि स्नातक तृतीय और पंचम सेमेस्टर की मुख्य एवं बैक परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बिना विलंब शुल्क के बढ़ाए जाने , स्नातक के सम सेमेस्टर की बहुवकल्पीय आधारित परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी करने एवं परीक्षा फल में संशोधन हेतु आज परीक्षा नियंत्रक जी को दो पत्र भेजे गए है।
छात्रसंघ नेता अमन जैन ने पहले पत्र के माध्यम से परीक्षा नियंत्रक से मांग की है कि स्नातक के विषम सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बिना विलंब शुल्क के बढ़ाई जाएं क्योंकि शुरू में वैबसाइट सुचारु रूप से नहीं चल रही थी और अभी भी कुछ महाविद्यालय ऐसे है जिनके लिए परीक्षा फॉर्म नहीं खुल रहे है और इस कारण से छात्र बहुत चिंतित है ऐसे में शीघ्र ही सभी महाविद्यालयों के परीक्षा फॉर्म खोले जाये और सभी विद्यार्थियों को कम से कम 7 दिवस का समय परीक्षा फॉर्म भरने के लिए दिया जाये
तथा साथ ही छात्रसंघ नेता अमन जैन ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा सम सेमेस्टर की परीक्षाएं बहुविकल्पीय पद्धति आधारित सम्पन्न कराई गयी थी जिनके परीक्षा परिणाम जारी हो चुके है और अधिकांश विद्यार्थी अपने परीक्षाफल से असंतुष्ट है इसलिए द्वितीय पत्र के माध्यम से हमने मांग की है कि सम सेमेस्टर की परीक्षाओं की उत्तर कुंजी जारी की जाएं जिससे छात्र छात्राएं अपने उत्तरों की जांच कर सके।
उन्होंने कहा कि यदि विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रसंघ द्वारा की गई मांगो का छात्र हित में उचित निर्णय नही लेता है तो छात्रसंघ विद्यार्थियों के साथ धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य रहेगा जिसका पूर्ण दायित्व विश्वविद्यालय प्रशासन का रहेगा।
छात्रसंघ नेता द्वारा भेजे गए पत्रों पर परीक्षा नियंत्रक ने आश्वासन देते हुए कहा कि सभी मांगो पर विचार कर छात्रहित में निर्णय लिया जाएगा।