पूर्व अध्यक्ष शलभ कौशिक एडवोकेट ने दी शुभकामनाये

 

मुज़फ्फरनगर।टैक्स बार एसोसिएशन (रजि०) की आम सभा मिर्च मसाला, रेस्टोरेन्ट, रूडकी रोड पर हुई। सभा की अध्यक्षता सलिल वत्स एडवोकेट के द्वारा की गयी। सभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वर्ष 2023 के लिए संघ द्वारा मुझे अध्यक्ष दायित्व सौंपा गया था, जिसे मेरे द्वारा निष्ठा से पूर्ण किया गया तथा जो कार्य मेरे द्वारा किये जाने आपेक्षित थे उन्हें पूर्ण अन्जाम दिया गया। महासचिव ब्रजमोहन द्वारा पूर्व वर्ष की कार्यवाही को पढ़ा गया तथा कोषाध्यक्ष अमित तायल द्वारा वर्ष 2023 में हुए आय-व्यय का ब्यौरा दिया गया। चुनाव अधिकारी आर०के० शर्मा द्वारा बताया गया कि किसी भी पद पर कोई नामांकन न आने के कारण हाऊस द्वारा सभी पदों पर मनोनीत किया जाना आपेक्षित है। सभा में उपस्थित सदस्यों द्वारा डा० एन०के० अरोरा को अध्यक्ष, राजकुमार शर्मा को महासचिव तथा विजय कुमार जैन को कोषाध्यक्ष चुना गया। उपाध्यक्ष आयकर शलभ गर्ग, उपाध्यक्ष जी०एस०टी० मधुसूदन गर्ग, सचिव आयकर राजीव गुप्ता, सचिव जी०एस०टी० नीरज पाल को चुना गया तथा कार्यकारिणी वरिष्ठ सदस्य प्रभात गर्ग, पारस गर्ग, फैय्याज अहमद, अंकित जैन तथा कनिष्ठ सदस्य नमन मिततल, सौरभ गर्ग व श्री अंकुर मैनी को चुना गया।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष एन०के० अरोरा जी द्वारा वर्ष 2024 में किये जाने वाले कार्यों में मुख्यतः आयकर य जी०एस०टी० की कार्यशाला कराये जाने व जी०एस०टी० विभाग में अधिवक्ताओं को आ रही समस्याओं के निवारण हेतु सभी अधिवक्ताओं से एकजुट होकर विभाग के प्रति लामबन्ध होने के लिए कहा गया। सभा के अन्त में नवनिर्वाचित महासचिव राजकुमार शर्मा द्वारा सभा में उपस्थित सभी सदस्यों का धन्यवाद किया गया।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *