सांसद डिम्पल यादव ने सपा महिला सभा जिलाध्यक्ष सुषमा सैनी के संघर्ष सक्रियता को सराहा
मुज़फ्फरनगर।समाजवादी पार्टी की महिला सभा जिलाध्यक्ष की कमान संभाले पूर्व चेयरपर्सन शाहपुर सुषमा सैनी की लगातार सक्रियता व सपा को मजबूत करने का प्रयास सपा हाईकमान को भी आकर्षित कर रहा है।
लखनऊ में समाजवादी महिला सभा जिलाध्यक्षों की प्रदेश अध्यक्ष रीबू श्रीवास्तव द्वारा आयोजित मीटिंग में मुख्य अतिथि सपा सांसद डिम्पल यादव को महिला सभा जिलाध्यक्ष सुषमा सैनी ने चेयरपर्सन शाहपुर रहने के दौरान महिलाओं के हितों में किये गए कार्यो तथा लोक डाउन सहित लगातार महिलाओ की सहायता व उनके लिए मजबूत संघर्ष दर्शाने वाली अपनी संघर्ष व सक्रियता की पत्रिका सपा सांसद श्रीमती डिम्पल यादव को भेंट की।
सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को कई बार अपनी मेहनत सक्रियता से परिचित करा चुकी सपा नेत्री सुषमा सैनी अपनी सक्रियता से सपा सांसद श्रीमती डिम्पल यादव को भी अपने संघर्ष से आकर्षित करने में सफल हुई है।
सुषमा सैनी व उनके साथ मौजूद महिला नेत्री वकीला बेगम को सपा सांसद श्रीमती डिम्पल यादव ने लगातार सपा की मजबूती के लिए प्रयासों पर सराहते हुए महिला कार्यकर्ताओ को समाजवादी पार्टी से जोड़ने के अभियान को लगातार जारी रखने का आह्वान किया।