मेरठ।सरूरपुर थाना क्षेत्र में धनवाली मंदिर के पास राजवाहे की पटरी पर बाइक सवार दंपति से लूटपाट के बाद बदमाशों ने युवक को गोली मार दी,उपचार के दौरान उस की मौत हो गई, दिन ढलते ही हुई घटना से पुलिस और क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के अनुसार बागपत के गांव तेडा निवासी मृतक अरूण पुत्र बबलु की सरधना थाना क्षेत्र के गांव कुशावली मैं ससुराल है,बताया कि मृतक अरुण अपनी पत्नी अर्चना को ससुराल से लेकर बाइक के द्वारा बृहस्पतिवार को रजबाहे की पटरी के रास्ते अपने घर लौट रहा था जैसे ही वह शाम पांच बजे सरूरपुर थाना क्षेत्र के गांव धनवाली मंदिर के पास पहुंचा तो रास्ते में खड़े दो युवकों ने उसको रोक लिया बताया गया है कि दोनों ने उसके साथ लूटपाट का प्रयास किया इसके विरोध पर दोनों बदमाशो ने उसको तमंचे से दो गोली मार दी। गोली मारने की सूचना पा कर मौके पर पहुंची पुलिस घायल को मेरठ मेडिकल कॉलेज ले कर पहुंची जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना के बाद पुलिस घंटों तक मामले को छुपाती रही, हालांकि इस संबंध में थाना इंस्पेक्टर का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है लूटपाट के अलावा, सभी तथ्यों पर छान बीन की जा रही है।
फोटो-मृतक युवक के परिजन