मुज़फ्फरनगर (राजसत्ता पोस्ट) त्यागी भूमिहार ब्राह्मण समाज समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मांगेराम त्यागी ने कन्नौज में हिस्ट्रीशीटर बदमाश के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए यूपी पुलिस के जांबाज सिपाही सचिन राठी के गांव शाहड़बबर पहुचकर शहीद सचिन राठी के पिता वेदपाल राठी से मिलकर उनका दुःख किया साझा और इस दुखद घटना पर रोष जताते हुए दिवंगत के पिता को सांत्वना दी।। बता दे सोमवार रात कन्नौज पुलिस की हिस्ट्रीशीटर बदमाश के घर पर दबिश के दौरान बदमाशो से हुई मुठभेड़ में सचिन घायल हो गए थे जिनकी कानपुर हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी।।