नई दिल्ली। तमिल टेलीविजन अभिनेता और निर्देशक लोकेश राजेंद्रन ने सुसाइड कर लिया है। 34 साल के लोकेश राजेंद्रन ने 4 अक्टूबर आत्महत्या की, जिसकी जानकारी अब सामने आई है। खबरों के मुताबिक एक्टर काफी समय से डिप्रेशन से जूझ रहे थे। इतना ही नहीं 4 दिन पहले ही उनकी पत्नी की ओर से तलाक का नोटिस भी आया था। लोकेश ने टीवी शो ‘मरमादेशम’ में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपनी पहचान बनाई थी। इसके अलावा उन्होंने कई अन्य शो में काम किया था। इसके अलावा उन्होंने 15 फिल्मों में भी काम किया है। 1996 में आए शो ‘विदथु करुप्पु’ में लोकेश के किरदार ‘रासु’ को लोग आज भी पसंद करते हैं।

पत्नी से चल रही थी अनबन

एक्टर शादीशुदा थे और उनके दो बच्चे हैं। रिपोर्टस के मुताबिक एक्टर के पिता ने बताया कि लोकेश की पत्नी ने चार दिन पहले तलाक के पेपर भिजवाए थे, जिसके चलते वह डिप्रेशन में था। आगे उन्होंने कहा- मैंने उसको आखिरी शुक्रवार को देखा था। उसने कहा था कि उसे कुछ पैसों की जरूरत है। मैंने उसको दिए भी। लोकेश ने हमें ये बताया था कि वह बतौर एडिटर अब काम शुरू करेगा।

पुलिस कर रही है जांच

पुलिस के मुताबिक एक्टर को राजकीय किलपौक मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है। इस बारे में पुलिस ने कहा है कि, ‘लोकेश ने पारिवारिक समस्यों के कारण रोजाना शराब पीना शुरू कर दिया था और उन्हें अक्सर चेन्नई मुफस्सिल बस टर्मिनस पर सोते हुए देखा गया था। मंगलवार को भी बस टर्मिनस पर कुछ लोगों ने उन्हें बेचैनी की हालत में देखकर एम्बुलेंस के लिए 108 पर डायल किया और पुलिस को भी सूचना दी थी।’

"
""
""
""
""
"

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *