कौशाम्बी/प्रशांत कुमार मिश्रा
जिलाधिकारी द्वारा गठित तीन टीमों ने आज बीज की दुकानों पर छापे की कार्यवाही की।
कौशाम्बी। जिलाधिकारी द्वारा गठित तीन टीमों ने आज 09/12/2023 को बीज की दुकानों पर छापे की कार्यवाही की। प्रथम टीम तहसील चायल में उप कृषि निदेशक सतेन्द्र कुमार तिवारी एव उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी सिराथू अभय राज गुप्ता , द्वितीय टीम तहसील सिराथू में अपर जिला कृषि अधिकारी अनुज कुमार मौर्य एव उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी,मंझनपुर सुरुचि विश्वकर्मा तथा तृतीय टीम तहसील मंझनपुर में जिला कृषि अधिकारी मनोज कुमार गौतम एव भूमि संरक्षण अधिकारी विपिन कुमार की सयुक्त टीम द्वारा कुल 62 छापे की कार्यवाही करते हुए 22 नमूना एकत्र किया गया। तीन विक्रेताओं को कारण बताओं नोटिस दिया गया।