वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा महात्मा गांधी एवम लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीर पर माल्यार्पण एवम पुष्प अर्पित किए
इस मोके पर स्वम एसएसपी सहारनपुर डा, विपिन ताड़ा द्वारा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को किए फल वितरित
प्रशांत त्यागी, सहारनपुर। संवाददाता
आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवम लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती सहारनपुर में बड़े ही धूमधाम से मनाई गई।स्कूल कालेजों से लेकर पुलिस लाईन एवम थानों में भी महात्मा गांधी एवम लाल बहादुर शास्त्री जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए गये। महात्मा गांधी जयंती आज पुलिस लाईन में भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में बड़े ही धूमधाम से मनाई गई।इस मोके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर डाॅ,विपिन ताड़ा द्वारा महात्मा गांधी एवम लाल बहादुर शास्त्री जी की तस्वीर पर माल्यार्पण एवम पुष्प अर्पित कर उन्हें दिल से याद किया गया।इस अवसर पर एसएसपी डाॅ,विपिन ताड़ा ने कहा,कि आज जो हम लोग खुले में सांस ले रहे हैं,यह सब गांधी जी एवम लाल बहादुर शास्त्री जी की ही देन है,क्योंकि भारत को अंग्रेजों से बचाने मे महात्मा गांधी जी का एक बहुत बड़ा योगदान रहा,उनका यह बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता।इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को फल भी वितरित किए गये एवम इंस्पेक्टर एमटी एवम सीएफओ को प्रशस्ति पत्र भी दिए गये।आपको बता दें,कि पुलिस लाईन में पहुंचते ही सबसे पहले वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस के जवानों की सलामी को ग्रहण करने के बाद एक सम्बोधन भी किया गया।चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को फल एवम इंस्पेक्टर एमटी सीएफओ को प्रशस्ति पत्र भी दिए गये।इस मोके पर एसपी-सिटी राजेश कुमार सिंह,सहायक पुलिस अधीक्षक प्रीति यादव सहित अनेक क्षेत्राधिकारी एवम पुलिस अधिकारी भी मोजूद रहे।
प्रशांत त्यागी

