अनुज त्यागी/राजसत्ता पोस्ट
मुजफ्फरनगर।रविवार आज महावीर चौक स्थित स्वरुप प्लाजा में डॉक्टर मिताली पैथोलॉजी हिस्टो साइटोलॉजी सेंटर का उद्घाटन जनपद के वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर प्रदीप सिंघल ने किया।
डॉक्टर मिताली पैथोलॉजी हिस्टो साइटोलॉजी सेंटर की संचालक डॉक्टर मिताली सिंघल (एम डी पैथोलॉजी)ने इस अवसर पर बताया की उनकी पैथोलॉजी पर कोई भी जांच पूरी सत्यता एवं मेडिकल मापदंडों के अनुसार होगी।
इस अवसर पर डॉक्टर मिताली सिंगल के पति और जनपद के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अनुभव सिंघल, किसान चिंतक एवं वरिष्ठ समाजसेवी कमल मित्तल, वरिष्ठ चिकित्सक डा. अरूण अरोरा, डा. मुकेश अरोरा, डा ईश्वर चन्द्रा, डा. संदीप, राजीव जैन, डा. आर. चंदन अग्रवाल, डा. एस. सी. गुप्ता, डा. तारा सिंह, सिल्वर टोन पेपर्स से अमित गर्ग,डा. मनीष गुप्ता, डा. रामानी गर्ग, डा सुनील जैन, डा. दीपक गोयल, डा. आमोद कुमार, डा.देशबन्धु गौतम एवं जनपद मुख्यालय के अधिकांश चिकित्सक मौजूद रहे।