अनुज त्यागी/राजसत्ता पोस्ट

मुजफ्फरनगर।नोएडा के ओमेक्स सोसाइटी के श्रीकांत त्यागी प्रकरण में श्रीकांत त्यागी के परिवार की महिलाओं के साथ पुलिस द्वारा दी गई अभद्रता शोषण करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई को लेकर व श्रीकांत के बच्चों के लिए खाना लेकर गए 6 निर्दोष लड़कों से मुकदमे वापस लेने को लेकर त्यागी भूमिहार समाज के युवा नेता अक्षु त्यागी ने मुजफ्फरनगर से सांसद केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान के आवास के बाहर पिछले मंगलवार को अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन डॉक्टर संजीव बालियान की अनुपस्थित में शुरू किया था इस दौरान केंद्रीय मंत्री अपने कर्नाटका दौरे पर थे बीती रात कर्नाटका दौरे से वापस आने पर आज सुबह केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान अपने आवास के बाहर धरना दे रहे त्यागी भूमिहार समाज के लोगों से धरने के बीच पहुंचकर बातचीत की और समाज के लोगों को आश्वस्त कराया वह जल्द से जल्द त्यागी भूमिहार समाज के 11 लोगों की कमेटी की मुलाकात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस प्रकरण में कराने का प्रयास करेंगे डॉक्टर संजीव बालियान ने कहा श्रीकांत त्यागी के परिजनों के साथ गलत हुआ है श्रीकांत त्यागी प्रकरण में कानून ने अपना काम किया है लेकिन जिस तरह परिवार की महिलाओं को 2 दिन तक परेशान किया गया वह बिल्कुल गलत है किसी के अपराध की सजा परिवार वालों को नहीं दी जाती है मैं आपकी अधिकतर मांगो तो सहमत हूं और अभी आपका मांग पत्र मुख्यमंत्री के पास भेज रहा हूं उन्होंने त्यागी भूमिहार समाज के लोगों से अपील की कि यह मकान आप लोगों का ही है और आप ही के कारण मैं यहां पर रह रहा हूं अगर आप मुझे सांसद नहीं बनाते तो मैं भी अपने गांव कुटबी में ही रहता इसलिए आप लोगों से मेरा निवेदन है आप अपने धरने को समाप्त कर दें और मैं अभी मुख्यमंत्री जी को इस विषय में फैक्ट भी कर रहा हूं और फोन पर बातचीत भी कर लूंगा और जेसी भी मुझे जानकारी मिलेगी में आप लोगों को अवगत करा दूंगा, इसके बाद त्यागी भूमिहार समाज के लोगों ने 10 दिन का समय देते हुए कहा अगर इस दौरान हमारी मुख्यमंत्री से मुलाकात नहीं कराई जाती है तो हम बड़ा निर्णय लेने पर मजबूर होंगे।

आज इस दौरान मुख्य रूप से अनिल त्यागी बहेड़ी, श्रीकांत त्यागी पूरा,पपन त्यागी, रामदत्त त्यागी ,सुधीर त्यागी, बबलू त्यागी ,विजेंदर त्यागी , हिमांशु त्यागी, मयंक त्यागी, कपिल त्यागी, उमेश त्यागी, विशाल त्यागी ,सचिन त्यागी, माणिक त्यागी, आशु त्यागी प्रधान रेई, अनुभव त्यागी, राम कुमार त्यागी, दिनेश त्यागी, अभिषेक त्यागी,विजित त्यागी सहित सैकड़ों की संख्या में त्यागी भूमिहार समाज के लोग मौजूद रहे

 

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *