मुज़फ्फरनगर।समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी एडवोकेट ने कहा कि निर्वाचन आयोग सभी की वोट बिना असुविधा के बनाने के निर्देश दे रहा है लेकिन भाजपा सरकार के इशारे पर विशेष समुदाय की बनी वोट को भी काटा जा रहा है तथा विशेष समुदाय अपनी वोट आसानी से ढूंढकर वोट न डाल सके उनकी वोटों को साजिशन उनके बूथ के पतो से अन्य बूथों पर बिखराव किया जा रहा है।
सपा जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी ने कहा कि विशेष समुदाय की नई वोट बनने से रोकने के लिए सुपरवाइजर व बीएलओ पर दबाव बनाकर वोट बनवाने का प्रयास करने वालो को बहाने बनाकर अड़चने खड़ी की जा रही है।
उन्होंने कहा कि इसी के चलते विशेष समुदाय के क्षेत्रों में मतदाता अभियान सफलता हासिल नही कर पा रहा है। सपा जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी ने जिलाधिकारी से इन शिकायतों पर तत्काल एक्शन की मांग के साथ बिना भेदभाव के सभी पात्र व्यक्तियों की वोट बिना असुविधा के बनवाने की मांग की है। उन्होंने इस गम्भीर मामले की अनदेखी पर मुद्दे को निर्वाचन आयोग तक ले जाने की बात कही है।
" "" "" "" "" "