मुज़फ़्फ़रनगर।आज साकेत कॉलोनी की गली नंबर 8 (निकट पुलिस चौकी) में मोहल्ले वासियो के द्वारा जिहाद लेंड का आरोप लगाते हुए एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें आरोप लगाते हुए मोहल्ले वालों का कहना है कि हिंदू बस्ती के मध्य जिहादी सोच वाले अन्य समुदाय के व्यक्तियों द्वारा मकान दुकान खरीदने का प्रयास किया जा रहे हैं एवं खरीद भी लिए हैं जिसके कारण समस्त निवासियों में अत्यंत आक्रोश है।
राकेश त्यागी ने सभा की, सभा में नरेंद्र पवार उर्फ साधु संयोजक हिंदू संघर्ष समिति, संजय मिश्रा संयुक्त व्यापार संघर्ष समिति, कृष्ण गोपाल मित्तल पूर्व राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त,सुभाष चौहान संरक्षक हिंदू संघर्ष समिति, प्रमोद त्यागी जिला महामंत्री व्यापार संघ एवं सभी निवासी गण ने निम्न प्रस्ताव पास किया —
1-हिंदू बस्ती में अन्य समुदाय के जिहादी सोच वालों व्यक्तियों की जांच की जाए एवं उनकी आय के स्रोत की जांच की जाए l उनके द्वारा मकान आदि खरीदने के प्रयासों का भरपूर विरोध किया जाएगा l
2-गली नंबर 6 से गली नंबर 9 तक गेट लगाए जाएं l
3-असामाजिक व्यक्तियों की रोकथाम एवं शांति बनाए रखने हेतु पुलिस पीकैट की व्यवस्था की जाए l
4- विद्युत मीटर रीडर एवं आईजीएल मीटर रीडर की गतिविधियां संदिग्ध होने के कारण तुरंत स्थानांतरण किया जाए।
मोहल्ला निवासी राकेश त्यागी ने कहा जिस दिन यहां लैंड जिहाद वाले आ जाएंगे मैं आत्महत्या कर लूंगा
आज की सभा में हिंदू संघर्ष समिति के संयोजक नरेंद्र पवार उर्फ साधु ने सभा को संबोधित करते हुए समस्त मोहल्ले वासियों को आश्वासन दिया कि तुम सभी मोहल्ले वासियों को एकजुट रहना है इन विधर्मी मानसिकता के लोगों को जो हिंदू समाज के बीच इस तरह का घिनौना कार्य करके हिंदू मोहल्ले में घुसपैठ करके माहौल को खराब करने का प्रयास कर रहे हैं इन विधर्मियों का इलाज हिंदू संगठन करेंगे l नरेंद्र पवार ने कड़े शब्दों में कहा कि ऐसे विधर्मी जिहादी मानसिकता के लोगों के बक्कल उतारने का कार्य हिंदू संगठन करेगा मोहल्ले वासियों को इस गंभीर मुद्दे में एकजुट रहने का कार्य करना है l आज की सभा में विभिन्न संगठनों से आए मुख्य पदाधिकारी ने भी मोहल्ले वासियों को हौसला बढ़ाने के लिए अपने विचार रखें l
राकेश त्यागी ने सभा की अध्यक्षता एवं एम डी शर्मा ने सभा का संचालन किया।
आज की सभा में अमित गुप्ता संजय मिश्रा अरुण प्रताप सिंह राजेश शर्मा पवन मित्तल डॉक्टर योगेंद्र शर्मा चौधरी शक्ति सिंह आनंद प्रकाश गोयल प्रवीण जैन सोनू महेश्वरी शिवपाल सिंह संजीव गोस्वामी विनोद गर्ग सुबोध वर्मा धर्मेंद्र मिश्रा प्रमोद वर्मा सचिन शर्मा सतीश मलिक दीपक शर्मा रमन शर्मा सुखबीर सिंह डॉक्टर संजीव शर्मा संजीव गौतम सुरेंद्र मित्तल सरदार बलविंदर पवन वर्मा विजय कुचल हरिओम शर्मा सरवन त्यागी रामपाल त्यागी सत्यदेव त्यागी नरेंद्र त्यागी डॉक्टर अनिल त्यागी संजीव शर्मा गौरव त्यागी विजय बिंदल आदि लोग उपस्थित रहे ।
मोहल्लावासी राकेश त्यागी
" "" "" "" "" "