दूसरा साथी फरार, 25 हजार का इनामी था कालू
प्रशांत त्यागी। देवबंद।
देवबंद पुलिस ने मुठभेड के बाद दर्जनों मुकदमे में वांछित चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश अनूप उर्फ कालू गिरफ्तार कर लिया। कालू के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बुधवार की रात्रि देवबंद पुलिस थाना प्रभारी सूबे सिंह के नेतृत्व में मकबरा पुलिया के नजदीक चेकिंग कर रही थी। इस दौरान भनेडा गांव की ओर से एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध आते दिखाई दिया। जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो दोनों बदमाश बास्तम गांव के जंगल की ओर भागने लगे।
इंस्पेक्टर सूबे सिंह खेड़ामुगल और मकबरा चौकी पुलिस के साथ बास्तम गांव पहुंचे। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए जवाबी कार्रवाई की। जिसमें एक गोली कालू के पैर में लगने से वह घायल हो गया। बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
28 से अधिक मुकदमे
इंस्पेक्टर सूबे सिंह ने बताया कि कालू शातिर अपराधी है। उसके विरुद्ध विभिन्न थानों में 28 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित है। कालू से एक तमंचा, तीन कारतूस और एक बिना नंबर की मोटर साइकिल बरामद की गयी है। अंधेरा के फायदा उठाकर एक बदमाश फरार हो गया। जिस की तलाश की जा रही है।
प्रशांत त्यागी
" "" "" "" "" "