मुज़फ्फरनगर।भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता व किसानों के नेता राकेश टिकैत को एनकाउंटर में मारने की धमकी देने वाले भाजपा विद्यायक नन्दकिशोर गुर्जर के भड़काऊ बयान की सपा जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी ने कड़ी निंदा करते हुए विधायक पर कानूनी कार्यवाही की मांग की है।
सपा जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी ने कहा कि लोकतंत्र में जो भी नेता जनता की आवाज़ उठा रहा है भाजपा सरकार ईडी सीबीआई का दुरुपयोग कर उनकी आवाज़ दबाना चाहती है।
सपा जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी ने कहा कि भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने भाजपा सरकार व किसानों को लूटने वाली कम्पनियों के इशारे पर लाये गए किसान विरोधी कानूनों के साथ ही अन्य किसान विरोधी साजिशों पर आंदोलन छेड़कर भाजपा सरकार को बेनकाब किया था उसी समय किसान नेताओं ने अपनी हत्या की आशंका जताई थी। अब भाजपा विधायक के बयान से किसान नेताओं की आशंका सही साबित हो रही है कि भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार किसान नेताओं को खतरे में डालने की साजिश रच रही है। उन्होंने कहा कि ऐसी साजिश की भाजपा विधायक नन्दकिशोर को लगता है पूरी जानकारी है। उन्होंने कहा कि किसान नेता राकेश टिकैत के विरुद्ध किसी भी साजिश के खिलाफ सपा आंदोलन से पिछे नही हटेगी।