अनुज त्यागी/राजसत्ता पोस्ट
फिलहाल आम आदमी पार्टी के नेताओं की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई
केंद्रीय जांच एजेंसी ED द्वारा भेजा गया पूछताछ के लिए समन 2 नम्बर को पेश होना होगा सीएम अरविंद केजरीवाल को,
शराब घोटाले मामले मे इस से पहले CBI ने कि थी अरविंद केजरीवाल से 9 घंटे की थी पूछताछ
दिल्ली मे नई शराब नीति मामले में सीबीआई ने 16 अप्रैल को बुलाया था। उस वक्त केजरीवाल से करीब 9 घंटे पूछताछ की गई थी। पूछताछ के बाहर जब सीएम केजरीवाल बाहर आए तो उन्होंने कहा था कि आम आदमी पार्टी एक कट्टर ईमानदार पार्टी है। उन्होंने केंद्र पर निशाना साधते हुए था कि वो लोग आप को खत्म करना चाहते हैं, लेकिन देश की जनता हमारे साथ है। शराब घोटाला पूरी तरह से फर्जी है।
“मार्च से जेल में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया”
आज सुप्रीम कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज की थी
सिसोदिया की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट ने आदेश देते हुए कहा कि हम बेल खारिज करते हैं. एजेंसी ने 6 से 8 महीने में ट्रायल के निपटारे की बात कही है. इसके साथ ही कोर्ट ने माना कि 338 करोड़ रुपए के ट्रांसफर के सबूत एजेंसी ने दिए हैं, जिसके बाद सिसोदिया को जमानत नहीं मिली।
आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी न्यायिक हिरासत में
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को ईडी ने केंद्रीय एजेंसी की मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत 4 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। फिलहाल वह 10 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में हैं।
" "" "" "" "" "