कौशाम्बी/प्रशांत कुमार मिश्रा
एसटीएफ एवं सैनी पुलिस की टीम ने 32 लाख की कीमत की अवैध शराब को पकड़ा, एक अभियुक्त गिरफ्तार
कौशाम्बी| उत्तर प्रदेश के जनपद कौशाम्बी में सैनी थाना क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ और सैनी पुलिस की टीम ने हरियाणा से बिहार जा रहे अवैध शराब के एक कंटेनर को पकड़ा, एक अभियुक्त गिरफ्तार, कंटेनर से लगभग 32 लाख रुपए की कीमत की 168 पेटी अवैध शराब को बरामद किया है, सैनी थाना पहुंचे एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने ली मामले की जानकारी व दिए निर्देश, सैनी थाना क्षेत्र के डोरमा हाईवे के पास का है पूरा मामला|
एसटीएफ यूनिट प्रयागराज द्वारा थाना सैनी क्षेत्रांतर्गत बरामद की गई शराब के संबंध में क्षेत्राधिकारी सिराथू द्वारा दी गई बाइट।
" "" "" "" "" "