सहारनपुर
प्रशांत त्यागी, देवबंद। संवाददाता
भरातृ मंडल पुस्तकालय में विद्यार्थी अध्ययन कक्ष का उद्घाटन फीता काटकर लोक निर्माण विभाग राज्य मंत्री बृजेश सिंह द्वारा किया गया।
उन्होंने कहा जिस तरह मां त्रिपुर बाला सुंदरी मंदिर, राधा वल्लभ मंदिर ऐतिहासिक और देवबंद की पहचान है, ठीक उसी तरह भरातृ मंडल पुस्तकालय भी इसी श्रेणी में आता है। उन्होंने इसके रखरखाव हेतु हर तरह का सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर प्रबंधक दीपक राज सिंघल ने लाइब्रेरी का इतिहास बताते हुए कहा कि इसकी स्थापना 1920 में हुई थी तथा इस भवन का शिलान्यास उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री पंडित गोविंद बल्लभ पंत ने 1949 में किया था तथा 1954 में नगर पालिका द्वारा 90 साल के पटटे पर यह जमीन तत्कालीन नगर पालिका अध्यक्ष मोहम्मद मौलवी उस्मान साहब ने दी थी। इसके निर्माण में लाला बानुमल, डॉक्टर बलदेव सहाय ,जम्मू प्रसाद जैन, किशोरी लाल गोयल, जयचंद राय, प्रद्युम्न अग्रवाल , बलवीर सिंह, फगवेनदर गोयल, लोकेश कुमार गोयल, नरेंद्र अग्रवाल आदि का अत्यधिक सहयोग रहा।
प्रबंध समिति के प्रबंधक दीपक राज सिंघल, अध्यक्ष राजकुमार गर्ग, उपाध्यक्ष अमित गोयल, सचिव रितेश बंसल, कोषाध्यक्ष अनिल कंसल, डॉ विजेंद्र गोयल आदि ने पुस्तकालय में इनवर्टर, सीसी कैमरे एवं फर्नीचर की आवश्यकता उनके सामने रखी जिसे उन्होंने तुरंत स्वीकृत कर दिया । कार्यक्रम में अरुण अग्रवाल, प्रदीप गर्ग, अरुण गुप्ता, विवेक तायल, विजेश कंसल, पंकज गुप्ता शुभम अग्रवाल, कमल देवबंदी, गोविंद राम शर्मा, सतीश गिरधर, देवी दयाल शर्मा आदि ने माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया । राज्य मंत्री ने मोहम्मद नौशाद अर्शी, प्रधानाचार्य राजकुमार ,विनय चौहान दीपक धीमन का सक्रिय सहयोग देने के लिए अभिनंदन किया। अध्यक्षता राजकुमार गर्ग ने एवं संचालन प्रबंधक दीपक राज सिंघल ने किया। इससे पूर्व प्रबंधक दीपक राज सिंघल एवं गणमान्य लोगों ने हवन पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
प्रशांत त्यागी
" "" "" "" "" "