मुज़फ्फरनगर।रोहाना कलां मे मुख्य अतिथि के रूप समाजसेवी सरदार सतनाम सिँह हँसपाल एवं अतिथि के रूप मे संदीप वर्मा एवं चिराग वर्मा ने सयुंक्त रूप से रामलीला का फिता काटकर उद्धघाटन किया!इस अवसर पर रामलीला कमेटी पदाधिकारीयो ने पटका पहनाकर मुख्य अतिथि एवं अतिथि का स्वागत किया गया!इस अवसर पर मुख्य अतिथि सरदार सतनाम सिँह हँसपाल ने कहा कि हमें अपने बच्चो को अच्छे संस्कार के लिये मोबाईल से दूर रखना चाहिये!और बच्चो को माँ बाप का आज्ञाकारी होना चाहिये क्योंकि आज के बच्चे कल का इस हिन्दोस्तान का भविष्य है!रामलीला यहीं सिखाती है कि श्री जिन्हे एक दिन बाद राजतिलक होना था!लेकिन पिता की आज्ञा अनुसार 14साल वनवास को सहर्ष स्वीकार किया!इस अवसर पर श्रवण त्यागी, नित्यानंद त्यागी, संजय त्यागी, नीरज त्यागी, पुरुषोेत्तम त्यागी आदि मौजूद रहे!