कौशाम्बी/प्रशांत कुमार मिश्रा
स्वास्थ्य विभाग में कई चिकित्साधिकारियों के कार्यक्षेत्र में सीएमओ ने किया परिवर्तन
कौशाम्बी। जिले में दो दिन पहले मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत के निरीक्षण एवम समीक्षा बैठक के बाद दिए गए निर्देश के क्रम एवम कई साल से एक ही स्थान पर तैनात कई चिकित्साधिकारियों के कार्यक्षेत्र में सीएमओ ने परिवर्तन किया है। सीएमओ डाक्टर पुष्पेंद्र कुमार ने चायल PHC में तैनात एवम CHC प्रभारी चायल डाक्टर मुक्तेश द्विवेदी को प्रभारी चिकित्साधिकारी PHC नेवादा बनाया है,वही PHC नेवादा के प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर ललित कुमार सिंह को CHC चायल का अधीक्षक बनाया है। PHC मूरतगंज में तैनात प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर सुनील सिंह को PHC सरसवा का प्रभारी चिकित्साधिकारी बनाया है और सरसवा के प्रभारी रहे डाक्टर संजय कुमार गुप्ता को PHC मूरतगंज का प्रभारी चिकित्साधिकारी बनाया है।
" "" "" "" "" "