मुजफ्फरनगर।ग्रीन चैंबर पब्लिक स्कूल जूनियर रूम में रामलीला मंचन का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि गजेंद्र कुमार एडीएम ,श्रीमती पारुल मित्तल सभासद प्रबंधक विनोद संगल ने दीप प्रचलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया,
कक्षा 1 से 5 तक के छात्र छात्राओं रामलीला मंचन की सुंदर प्रस्तुति दी,संपूर्ण विद्यालय प्रांगण में श्री राम की जय हनुमान जी की जय के उदघोष से गुंजनमय हो गया, छात्राओं ने करतल ध्वनि से अपना उत्साह प्रकट किया ,कक्षा 1 से 8 तक के साथ छात्राओं ने डांडिया नृत्य की प्रस्तुति की अभिभावकों के द्वारा दुर्गा स्तुति एवं हनुमान चालीसा पाठ का प्रस्तुत किया गया,
रामलीला मंचन में हनुमान जी का अभिनय कर रहे कक्षा 4 के छात्र आरव अग्रवाल ने अपने अभिनय से विद्यालय परिसर में सभी का मन मोह लिया,
अंत में हेड मजिस्ट्रेट श्रीमती ममता चौहान ने सभी अतिथि एवं अभिभावकों का सहयोग के लिए आभार प्रकट किया और भविष्य में सहयोग करते रहने की आशा व्यक्त की मंच का संचालन रश्मि पालीवाल ने किया कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी अध्यापकों का सफल योगदान रहा।।
" "" "" "" "" "