कौशाम्बी/प्रशांत कुमार मिश्रा
फुलवारी में ट्रैक्टर चढ़ जाने को लेकर दो पक्षो मे विवाद
कौशाम्बी के मंझनपुर थाना क्षेत्र के सेलरहा गांव में दो पक्षो में पत्थर बाजी हुई जानकारी से पता चला की फुलवारी में ट्रैक्टर चढ़ जाने को लेकर हुवा विवाद, विवाद में प्रधान के पति और पुजारी पक्ष में जमकर मारपीट व खूब चले ईंट पत्थर ग्रामीणों ने पुजारी के घर पर जमकर पत्थरबाजी की पत्थरबाजी में एक कार दो बाइक क्षतिग्रस्त हो गई जिससे पत्थरबाजी में एक पुलिसकर्मी
घायल, घायल पुलिस कर्मी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। मौके पर दो सीओ SDM समेत कई थाने की फ़ोर्स पहुंची मंझनपुर थाना इलाके के सेलरहा पश्चिम का मामला
अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर ने बताया कि थाना मंझनपुर क्षेत्र में एक गांव सेलरहा पश्चिम पड़ता है वहा ट्रैक्टर ले जाने के विवाद को लेकर जिसमें एक गाड़ी की टूटने की सूचना आई घटना में एक व्यक्ति की घायल होने की जानकारी मिली है जिसमें रास्ते में गुजर रहे एक पुलिसकर्मी को भी हल्की छोटे आ गई हैं और इसके विरुद्ध जो भी होगी कार्रवाई की जा रही है।
बाईट : समर बहादुर – अपर पुलिस अधीक्षक कौशांबी
" "" "" "" "" "