मुजफ्फरनगर। नवनिर्माण पश्चिमांचल महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारणी आज प्रिंस पैलेस मुजफ्फरनगर में आयोजित कार्यक्रम में आज घोषित की गई, जिसमे राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिसौली ने कहा कि पश्चिमांचल महासभा के मुख्य कार्य पश्चिमी यूपी को अलग राज्य , हाईकार्ट बैंच व किसानो,मजदूरों एवं युवाओं की समस्याओं को लेकर सँघर्ष करना है। उन्होंने कहा की पूरब की सरकार ने हमेशा पश्चिमी यूपी का शोषण किया है ओर हमेशा यहाँ के हर वर्ग की आवाज दबाने का कार्य किया है आज पश्चिमी यूपी का युवा जागरूक है और उसने अपने हक की लड़ाई के लिए संघर्ष की ठान ली है ।
पश्चिमांचल महासभा में शाहजेब खान को प्रदेश अध्यक्ष ,चौधरी धीरेंद्र सिवाच को प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ ,सुमित चिकारा को प्रदेश अध्यक्ष छात्र प्रकोष्ठ, रश्मि बालियान को राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, विपिन चौधरी को क्षेत्रीय अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ ब्रज एवं सलमान कुरैशी को क्षेत्रीय अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ हस्तिनापुर चुना गया।
कार्यक्रम में
विकास प्रताप ठेनुआ, वैचारिक उत्तराधिकारी राजा मेहन्द्र प्रताप , राजीव मलिक राष्ट्रीय महासचिव ,अंकित गोटका , विशाल चौधरी नीरज गौस्वामी, अंकित शर्मा, शहादत खान आदि लोग उपस्थित रहे।