2 अक्टूबर को ट्यूशन जाने के दौरान गायब हो गया था छात्र,पिता की तहरीर पर पुलिस ने किया था अपहरण का मुकदमा दर्ज
प्रशांत त्यागी, देवबंद। संवाददाता
ट्यूशन जाते हुए संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हुए कक्षा 10 के छात्र को पुलिस ने सकुशल बरामद किया है। पुलिस ने बरामद छात्र को परिवार के सुपुर्द कर दिया।
देवबंद के मजनूं वाला रोड निवासी कक्षा 10 का छात्र अर्श अली पुत्र मोहम्मद आरिफ बीती 2 अक्टूबर को ट्यूशन जाने के दौरान गायब हो गया था। इसके बाद छात्र के पिता द्वारा कोतवाली देवबंद में अपने पुत्र की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। मामला दर्ज करने के बाद रेलवे रोड चौकी प्रभारी विपिन त्यागी के नेतृत्व में पुलिस की टीम में लगातार छात्र की तलाश कर रही थी। गुरुवार को पुलिस को छात्र के संबंध में पुख्ता जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने छात्रा को देवबंद रेलवे स्टेशन सकुशल बरामद कर लिया। क्योंकि प्रभारी विपिन त्यागी ने बताया की पेपर में कम नंबर आने के चलते परिवार के डांट से छात्र घर छोड़कर चला गया था। छात्र को परिवार वालों के सुपुर्द कर दिया गया है।
पिता ने देवबंद पुलिस का किया धन्यवाद
देर शाम छात्र के पिता रेलवे रोड पुलिस चौकी पहुंचे और अपने पुत्र को सकुशल बरामद करने के लिए कोतवाली देवबंद और रेलवे रोड पुलिस चौकी का धन्यवाद किया। छात्र के पिता ने कहा कि जिस प्रकार से पुलिस ने उनके पुत्र को बरामद किया वह सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा की पुलिस का बदलता चहेरा मानवीय पहलू को मजबूत करने का काम कर रहा है।
प्रशांत त्यागी
" "" "" "" "" "