युद्धविराम में प्रभावी भूमिका निभाएं पीएम मोदी
इजराइल-फिलिस्तीन युद्ध को तत्काल रोके अंतरराष्ट्रीय समुदाय: महमूद मदनी
प्रशांत त्यागी, देवबंद। संवाददाता
मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि इस संघर्ष का मूल आधार इजराइल द्वारा फिलिस्तीन पर अवैध कब्जा और विस्तारवादी सोच है। संयुक्त राष्ट्र के निर्धारित सिद्धांतों के अनुसार इसे जल्द से जल्द हल किया जाए। उन्होंने मीडिया द्वारा युद्ध की शर्मनाक रिर्पोटिंग करने और अधिकारों की बहाली के लिए लड़ रहे राष्ट्र को आतंकवादी कहने पर चिंता और नाराजगी व्यक्त की।
कहा है कि देश के निर्माताओं विशेष रुप से महात्मा गांधी, पंडित नेहरु और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने हमेशा फिलिस्तीनी फौज का समर्थन किया है। मौलाना मदनी ने देश के प्रधानमंत्री से अपील करते हुए कहा कि वह इजराइल-फिलिस्तीन संघर्ष के समाधान में प्रभावी भूमिका निभाएं और इजराइल का समर्थन करने के बजाय न्याय की मांग के अनुसार स्थाई शांति की स्थापना और निर्दोष नागरिकों की जान बचाने के लिए अपने प्रभाव का सही उपयोग करें।
रिपोर्ट-प्रशांत त्यागी
" "" "" "" "" "