देवबंद कोतवाली क्षेत्र के गांव बंदर जुड्डा के समीप हुआ हादसा

प्रशांत त्यागी, देवबंद। संवाददाता

देवबंद से हरिद्वार जा रहे युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों द्वारा पुलिस को बिना सूचना दिए ही युवक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। जहां मृतक युवक के परिजन घटना को हादसा बता रहे हैं, तो देवबंद नगर में युवक की मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हवा में तैर रही है।

कोतवाली देवबंद क्षेत्र के मोहल्ला मित्तर सैन चौक निवासी पुनीत तायल देर शाम कर द्वारा देवबंद से हरिद्वार के लिए निकला था। जब वह यूपी उत्तराखंड बॉर्डर स्थित गांव बंदर जुड्डा के समीप पहुंचा तो इसी दौरान उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के सिर पर चोट के निशान है, परिजनों ने पुलिस को बिना सूचना दिए ही आनन फानन में मृतक युवक के शव हरिद्वार ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया। आश्चर्य की बात यह है कि घटना के संदर्भ में स्थानीय पुलिस तक को जानकारी भी नहीं है। जिसके चलते पूरे मामले को लेकर देवबंद क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हवा में तैर रही है। क्योंकि हादसे की सूचना बिना स्थानीय पुलिस को दिए मृतक युवक के शव का अंतिम संस्कार करना स्वयं में संदिग्ध नजर आ रहा है। उधर प्रभारी निरीक्षक, सूबे सिंह यादव ने बताया घटना के संदर्भ में उन्हें जानकारी नहीं है। मामले की जांच कराई जा रही है। जांच में जो भी निकाल कर सामने आएगा उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पुनीत तायल की मौत हादसा है या साजिश की गुत्थी सुलझाने में जुटी देवबंद पुलिस

देवबंद निवासी युवक पुनीत तायल की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की जानकारी जैसे ही स्थानीय लोगों को लगी तो पूरे देवबंद में शोंक की लहर दौड़ गई। मृतक युवक मिलनसार था, जिसके चलते उसकी मौत हादसा है या साजिश को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हैं।

प्रशांत त्यागी

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *