कौशाम्बी/प्रशांत कुमार मिश्रा
यूपी के कौशाम्बी जिले में कोखराज थाना क्षेत्र में एक मामले का समझौता कराने आये हाई कोर्ट के अधिवक्ता ने विहिप और बजरंग दल संगठन के विषय में कुछ अपशब्द बोल दिया। अधिवक्ता की बात से नाराज होकर सैकड़ों विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नारे बाजी कर भरवारी पुलिस चौकी का घेराव करते हुए चौकी के अंदर ही धरने पर बैठ गये।सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा के आने और समझाने पर अधिवक्ता ने माफी मांगी और धरना समाप्त कर दिया गया।
मामले की सूचना पर कोखराज थाना पुलिस समेत सीओ सिराथू भी मौके पर पहुँचे। घंटों चले प्रदर्शन के बाद जब हाई कोर्ट के अधिवक्ता सुरेश सिंह ने विहिप के जिला संयोजक से सबके सामने माफी मांगी तो विहिप कार्यकर्ताओं ने धरना समाप्त किया।
रिपोर्टर –
प्रशांत कुमार मिश्रा
कौशाम्बी
" "" "" "" "" "