Breaking news
मुज़फ़्फ़रनगर।श्री गुरु ग्रंध साहिब जी के प्रकाश पर्व पर श्री गुरु सिँह सभा गुरुद्वारा गाँधी कालोनी मज़फ्फरनगर मे भाई हरभजन सिँह जी खालसा द्वारा 12-09-23 से 16-09-23 तक रोजाना कथा से संगतो को निहाल किया गया इस अवसर पर प्रबंधक कमेटी द्वारा भाई साहब को और प्रकाश पर्व पर श्री गुरु सिँह सभा मुज़फ्फरनगर के प्रधान सरदार हरजीत सिँह गुराया एवं सरदार धनप्रीत सिँह बेदी महासचिव ने हर वर्ष श्री अखंडपाठ साहिब की सेवा के लिये गुरु घर का सर्वोच्च सम्मान सरोपाओ से गुरु घर के सेवादार सरदार मदन सिँह छाबड़ा (संरक्षक)एवं लंगर सेवा के लिये मान परिवार के सरदार त्रिलोचन सिँह मान (पूर्व प्रधान), तथा सरदार सतपाल सिँह मान (सदस्य)श्री गुरु सिँह सभा को अल्पसंख्यक आयोग सलाहकार सदस्य (भारत सरकार) सरदार तिलोचन सिँह गंभीर एवं सरदार गुरुचरण सिँह बराड (पूर्व प्रधान),सरदार जितेंद्रदीप सिँह सिडाना, सरदार वजीर सिँह ग्रोवर आदि द्वारा सम्मानित किया गया!स्टेज सेक्रीट्री सरदार अवतार सिँह झझ जी ने कथा वाचक भाई हरभजन सिँह जी खालसा आनदपुर साहिब वाले एवं समूह संगत का धन्यवाद किया!अरदास उपरान्त गुरु का अटूट लंगर संगतो को छकाया गया!
" "" "" "" "" "