Breaking news

अनुज त्यागी

जौनपुर में शाहगंज कोतवाली का क्षेत्रीय जन सहयोग से जीर्णोद्धार कराए गए मंदिर व थाने का पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा ने फीता काटकर उद्घाटन किया और कोतवाली परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण पुलिस अधीक्षक ने किया उसके बाद पुलिस अधीक्षक मंदिर में पूजा अर्चना कर माथा टेका।

इस मौके पर मौजूद क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं व्यापारियों सहित सहयोगी पुलिस कर्मियों का एसएसपी ने आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि जन सहयोग से मंदिर का जीर्णोद्धार, मंदिर का चबूतरा, थाने का भवन निर्माण, पेड़ों के चारों तरफ बैठने के लिए चबूतरे, महिला हेल्प डेस्क आदि का निर्माण व सौंदर्यीकरण कराया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शाहगंज कोतवाली का सौंदर्यीकरण देख कर मन प्रसन्न हो गया। कोतवाली में हुये सौंदर्यीकरण से आगुन्तको को सुखद अनुभव होगा। शाहगंज कोतवाली के इंचार्ज आदेश त्यागी की प्रशंसा करते हुये एसपी ने कहा कि आदेश त्यागी ने क्षेत्र में अपराधों पर अंकुश लगाने के साथ साथ क्षेत्रवासियों में भी पुलिस की छवि को सुधारा है। शाहगंज कोतवाली के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण में जनता द्वारा किया गया सहयोग इस बात का सबूत है कि आदेश त्यागी ने पुलिस और जनता के बीच की खाई को समाप्त किया है। आदेश त्यागी ने अपराधियों के दिल में पुलिस का डर और जनता के दिल में पुलिस के प्रति विश्वास पैदा किया है।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *