Breaking news
Anuj Tyagi
बाराबंकी में बुधवार रात भीषण सड़क हादसा हो गया. खड़ी डीसीएम में पीछे से तेज रफ्तार बस की टक्कर हो गई. हादसे में बस में सवार 3 यात्रियों की मौत हो गई.लगभग दर्जन भर से अधिक यात्री घायल है वही मृतको की संख्या बढ़ सकती है, हादसे की जानकारी मिलने पर तुरंत पुलिस टीम में मौके पर पहुंचकर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बता दें कि यह हादसा बाराबंकी में मसौली थाना क्षेत्र अंतर्गत बाराबंकी-बहराइच हाईवे पर हुआ है। बताया जा रहा है कि लखनऊ से गोंडा जाने वाली शुक्ल ट्रेडर्स की बस बाराबंकी की ओर से सवारी लेकर जा रही थी, कि तभी करीब रात 9 बजे बिंदौरा गांव के पास एक खड़े डीसीएम में पीछे से जा घुसी। डीसीएम में लदी सरिया बाहर की ओर निकली हुई थी। जिस कारण सरिया चीरती हुई आधी बस में घुस गईं।
" "" "" "" "" "