मुज़फ़्फ़रनगर।धार्मिक फ़िल्म मस्ताने का आज आख़री शो एवं समापन कार्यक्रम माया सिनेमा मे बड़े ही हर्षउल्लास के साथ सेकड़ो संगतो की गरिमामयी उपस्थिति मे सम्पन्न हुआ ! आज दोपहर 3से 6बजे वाले शो मे जनपद मुज़फ्फरनगर के शहरी एवं देहात क्षेत्र पुरकाजी,पुरकाजी खादर,चरथावल, शुक्रताल, मोरना, मीरापुर, रामराज, खतौली, जौली, जानसठ,मुझेड़ा,पिन्ना आदि जगह से संगतो ने माया सिनेमा पहुंचकर धार्मिक फ़िल्म “मस्ताने” को बड़ी श्रद्धा भाव से प्यार पूर्वक देखा!आज के शो मे टिकट 100/-के बाद कुछ टिकट 13/-मे सिखी के प्रचार को मुख रखते हुये मात्र 13 ही 13 गुरु नानक देव महाराज जी के बताये अनुसार सेवा के रूप मे सेवा ज्योति फाउंडेशन द्वारा संगतो को उपलब्ध कराकर फ़िल्म को दिखाया गया!आज के इस शो मे मुख्य रूप से सरदार गुरप्रीत सिँह सिड़ाना (रिक्की), भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत जी के पुत्र चौधरी चरण सिँह टिकैत,सरदार सतनाम सिँह हँसपाल,सरदार गुरुमेल सिँह बाजवा,सरदार सुखदर्शन सिँह बेदी, सरदार बूटा सिँह, सरदार शिवजोत सिँह,सरदार सुरेंद्र सिँह बुद्धिराजा, सरदार चरणजीत सिँह बुद्धिराजा,सरदार अजीत सिँह,सरदार चरण सिँह आदि सैकड़ो की संख्या मे छोटे बच्चो महिलाओ बुजुर्गो ने धार्मिक फ़िल्म का आनंद ले धर्म लाभ कमाया!समापन पर सतनाम सिँह हँसपाल जी ने सभी संगतो के साथ साथ सिनेमा ऑनर प्रणव जी का फ़िल्म को लगाने एवं कोपरेट करने के लिये धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया!