Breaking news
अनुज त्यागी
हरिद्वार/रुड़की (राजसत्ता पोस्ट)
मंगलौर व आसपास के देहात क्षेत्रों में जो फसलें आपदा के कारण क्षतिग्रस्त हुई है उनको लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव शाह के निर्देश पर तहसीलदार दयाराम के द्वारा अपने अपने क्षेत्र में लेखपालों को गांव- गांव जाकर फसलों का निरीक्षण कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। सभी लेखपाल अपने क्षेत्रों में जाकर आपदा में किसानों की नष्ट हुई धान गन्ना आदि फसलों का निरीक्षण कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंपेंगे। वही इस मामले में तहसीलदार दयानंद ने बताया कि शासन द्वारा आपदा में क्षतिग्रस्त किसानों की फसलों को मुवायजा देने का प्रावधान है जिसके चलते मानक के अनुसार किसानों को मुवायजा दिया जाएगा जिसमें कम से कम दो हजार रुपए सहायता राशि दी जाएगी। सभी तहसील के लेखपालों को निर्देशित किया गया है कि 15 दिन में आपदा में क्षतिग्रस्त फसलों की रिपोर्ट दें जिसके अनुसार पीड़ित किसानों को मुवायजा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जहाँ से रिपोर्ट आ चुकी है वहाँ के चेक बनाकर लेखपाल को सौंप भी दिए गए हैं।
दयाराम (तहसीलदार रूडकी )
" "" "" "" "" "