Breaking news

अनुज त्याग

उत्तरकाशी : उत्तरकाशी तेखला के पास केदारनाथ बायपास पर आज एक बड़ा हादसा होने से टल गया। बिना आंधी तूफान के चीड़ का बड़ा पेड़ टूटने से एक होटल और सड़क के पास कार्य कर रही JCB को नुकसान हो गया, गनीमत रही कि आस पास खड़े लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई।

होटल के मालिक ने बताया कि पेड़ काफी झुका हुआ था,कोई नुकसान न हो इसको लेकिन वन विभाग को इसको कटवाने के लिए एप्पलीकेशन लगाई हुई थी। एप्पलीकेशन हो डेढ़ साल हो गए लेकिन विभाग वालों ने अपने दरफ्त के चक्कर कटवाए। यहां तक कि कुछ महीने पहले CM पोर्टल में भी इसकी शिकायत पंजिकृत करवाई लेकिन वहां भी सुनवाई नही हुई जिसका नतीजा या रहा कि आज पेड़ खुद गिर गया।

होटल मालिक ने बताया कि अभी आबादी के आस पास कई ऐसे पेड़ हैं जो कमजोर हो रखे हैं जिनसे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *