Breaking
लखनऊ।आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने उत्तर प्रदेश के जल संसाधन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह द्वारा विगत दिनों शुक्र तीर्थ, मुजफ्फरनगर में एक जनसभा में तीन जाति विशेष की बेटियों के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने के मामले में उनसे सात दिवस में सार्वजनिक माफी मांगने को कहा है.
स्वतंत्र देव सिंह को भेजे अपने पत्र में अमिताभ ठाकुर ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान आदि की उपस्थिति में दिए अपने भाषण की शुरुआत में तीन जाति विशेष का नाम लेकर कहा था कि 2017 के पहले उनकी बेटियों को उठाकर रेप करके हत्या कर दी जाती थी.
उन्होंने कहा कि स्वतंत्र देव सिंह ने यह टिप्पणी अपने शासनकाल की कथित महानता और विशिष्टता को दर्शाने के राजनीतिक लाभ से किया था, जो घोर अनुचित और आपत्तिजनक है.
इससे न सिर्फ इन जाति के लोगों की भावनाएं आहत हुई है बल्कि यह एक आपराधिक कृत्य भी दिखता है.
अमिताभ ठाकुर ने कहा कि आजाद अधिकार सेना इस संबंध में कोई विधिक कार्यवाही करने के पहले स्वतंत्र देव सिंह को सार्वजनिक माफी मांगे जाने का अवसर देना चाहता है. उन्होंने स्वतंत्र देव सिंह से 7 दिनों में इन लोगों से मांगने की बात कही है।
आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर
" "" "" "" "" "