ग्रेटर नोएडा। वेस्ट स्थित गुलशन ग्रुप अपने नए प्रोजेक्ट गुलशन अवंते में 500 लोगों को रोज़गार देगा। सोमवार को गुलशन ग्रुप की तरफ से यह घोषणा की गई।
गुलशन अवंते लग्जरी प्रोजेक्ट में 190 करोड़ के निवेश किया जा रहा है। जिसमें स्किल और नॉन स्किल लोग काम करेंगे। यह प्रोजेक्ट 2026 में डिलीवर होगा।
गुलशन ग्रुप के मीडिया प्रभारी अभिमन्यु त्रिपाठी ने कहा कि गुलशन अवंते लग्जरी प्रोजेक्ट है, जहां करीब 500 लोग इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनेंगे। हमें खुशी हो रही है की इतनी बड़ी तादाद में लोगों को रोजगार दे रहें, ग्रुप ने हमेशा से रोज़गारपरक लोगों का खयाल रखा है। जिसका परिणाम है की गुलशन ग्रुप दिल्ली एनसीआर में एक लग पहचान दिलाता है।
" "" "" "" "" "