नोएडा। एक्सप्रेसवे स्थित साया ग्रुप इंडिया का सबसे लंबा मॉल बनाने जा रहा है। सोमवार को साया ग्रुप की तरफ से घोषणा की गई। साया स्टेट्स के नाम से बन रहे मॉल में करीब 2000 से 2500 तक स्किल और नान स्किल लोग काम करेंगे।
यह दिल्ली एनसीआर का सबसे बड़ा कमर्शियल प्रोजेक्ट है। जहां एक साथ इतने लोगों को काम करने का अवसर मिलेगा। इस प्रोजेक्ट में 2000 हज़ार करोड़ का निवेश किया जा रहा है। यह मॉल जनवरी 2025 में डिलेवर होगा। इसके अलावा मॉल डिलेवर के बाद 14 लाख रिटेल एरिया में भी कई हजार नौकरियां मिलेंगी।
इस अवसर पर साया ग्रुप के एमडी विकास भसीन ने कहा की ये हमारे लिए बहुत ही गर्व की बात है कि हमारे इस प्रोजेक्ट साया स्टेट्स में 2000 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। वर्तमान समय में जिस तरह से रोजगार की समस्या बढ़ रही है, ऐसे में इतनी संख्या में एक साथ लोगों को रोजगार मिलना खुशी की बात है। और साया ग्रुप द्वारा इंडिया के सबसे लंबे मॉल साया स्टेट्स को दिल्ली एनसीआर में एक पहचान दिलाएगी।
" "" "" "" "" "